रायगढ़ में दर्रामुड़ा गांव के पास खड़े ट्रेलर की दूसरे ट्रेलर से टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रेलर में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे ट्रेलर का चालक ओडिशा से कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर आ रहा था। रास्ते में दर्रामुड़ा गांव के पास सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा कर पानी लेने उतरा। तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर क्रमांक ओडी 23 एन 7772 ने टक्कर मार दी।
दोनों ट्रेलर में लगी आग
इस दौरान डीजल टैंक फटने से दोनों ट्रेलर में आ लग गई। आग लगते ही चालक वहां से फरार गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना जूटमिल थाना और दमकल विभाग को दी। वहां लोगों की भीड़भाड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस और दमकल की टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि, एनएच 49 पर दर्रामुडा गांव के पास यह घटना हुई है। एक चालक फरार हो गया। उसका नाम पता नहीं चल सका है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन अभी नहीं हुआ है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है