Latest news
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15-16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, बस्तर ओलंपिक समापन और शहीद जवानों के ... धान खरीद नीति में 72 घंटे के अंदर उठाव, अब तक एक बोरा नहीं उठा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: कोतरारोड़ पुलिस ने डभरा से आरोपी को दबोचा रायगढ़ में खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद दो ट्रेलर में लगी भीषण आग नशे के विरुद्ध कार्रवाई में घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेच रहे युव... आज PM मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त बलौदाबाजार में शाम 4 बजे से धारा 144 लागू डबल Murder से गांव में तनाव का माहौल, पुलिस की गिरफ्त में कातिल पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने ली छात्र की जान, पैसा हारने पर डांट की डर से फांसी लगाकर कर ... शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान। नदी में लगाने वाली थी छलांग…पुलिस ने हाथ पकड़कर निकाला बाहर…

कोरबा। पुलिस की तत्परता से युवती की जान बच गई है। युवती नदी में छलांग लगाने ही वाली थी। इससे पहले पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवती को समझाईश देते हुए बाहर निकाला। एक पल की भी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। घटना का लाइव विडियो भी सामने आया है।

इस विडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक युवती ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की है। युवती जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस ने जिंदगी को अपने हाथों में थामकर रखा है। मानसिक रूप से आहत युवती पुल से नदी में कूदने की तैयारी कर रही थी।



किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। दर्री पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुल से नदी में छलांग लगाने जा रही युवती का हाथ पकड़ लिया। इस बीच युवती खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही। युवती ने रोते हुए कहा कि छोड़ दो, मुझे मर जाने दो। पुलिस के अनुभवी कर्मी उसे लगातार समझाते रहे और शांत कराते रहे। आखिरकार उनकी कोशिश सफल हुई और युवती को सकुशल बचा लिया गया।