Latest news
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15-16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, बस्तर ओलंपिक समापन और शहीद जवानों के ... धान खरीद नीति में 72 घंटे के अंदर उठाव, अब तक एक बोरा नहीं उठा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: कोतरारोड़ पुलिस ने डभरा से आरोपी को दबोचा रायगढ़ में खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद दो ट्रेलर में लगी भीषण आग नशे के विरुद्ध कार्रवाई में घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेच रहे युव... आज PM मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त बलौदाबाजार में शाम 4 बजे से धारा 144 लागू डबल Murder से गांव में तनाव का माहौल, पुलिस की गिरफ्त में कातिल पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने ली छात्र की जान, पैसा हारने पर डांट की डर से फांसी लगाकर कर ... शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

ओडिशा से गांजा खरीदकर रायगढ़ में खफाने की तैयारी ! रेलवे स्टेशन के बाहर दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा !

  रायगढ़। रेलवे स्टेशन के बाहर गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है।आरोपियों के कब्जे से करीब 15 किलो गांजा, दो मोबाइल जप्त हुआ है। थाना कोतवाली में आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, कल 11 अप्रैल को गस्त दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस के सामने माल धक्का रोड पर प्लास्टिक थैला में गांजा लेकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं ।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तत्काल सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव एवं थाना स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे । जहां आरपीएफ स्टाफ के साथ संदिग्धों को पता तलाश किया गया और मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को माल धक्का रोड़ पर हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम हाकम सिंह लोधी और खुमान सिंह लोधी दोनों निवासी दमोह (मध्य प्रदेश) के रहने वाले बताए । संदेहियों का विधिवत तलाशी ली गई , जिनके कब्जे से 07 और 12 प्लास्टिक पन्नी में भरा मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताए । जप्त गांजा का विधिवत तौल कराने पर 14 किलो 738 ग्राम गांजा कीमत करीब 1,71,000 रूपये पाया गया आरोपियों से 02 मोबाइल की भी जप्ती की गई है ।

आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । गांजा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, संदीप मिश्रा, जगन्नाथ साहू और एएसआई अमरेंद्र सिंह (RPF) व स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।