Latest news
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15-16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर, बस्तर ओलंपिक समापन और शहीद जवानों के ... धान खरीद नीति में 72 घंटे के अंदर उठाव, अब तक एक बोरा नहीं उठा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: कोतरारोड़ पुलिस ने डभरा से आरोपी को दबोचा रायगढ़ में खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद दो ट्रेलर में लगी भीषण आग नशे के विरुद्ध कार्रवाई में घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेच रहे युव... आज PM मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त बलौदाबाजार में शाम 4 बजे से धारा 144 लागू डबल Murder से गांव में तनाव का माहौल, पुलिस की गिरफ्त में कातिल पैसा लगाकर फ्री फायर गेम खेलने की लत ने ली छात्र की जान, पैसा हारने पर डांट की डर से फांसी लगाकर कर ... शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

पिकअप वाहन में केबल वायर चोरी कर ले जा रहे दो आरोपियों को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़ |कल रात्रि ग्रस्त दौरान थाना प्रभारी भूदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव को सूचना मिली कि ग्राम देवरी स्थित वीजा पावर में प्लांट में रखे कॉपर, अल्मुनियम कोटेड वायर को दो व्यक्ति चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर ले जा रहे थे जिन्हें प्लांट के सिक्योरिटी गार्डों ने पकड़ा है । तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर आरोपी गणेश चौहान और गिरधारी चौहान दोनों निवासी लामीदरहा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को हिरासत में लिये । आरोपियों के वाहन में लोड करीब 100 किलो वायर कीमती ₹30,000 एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 ए0ई0/1358 कीमती करीब 4 लाख रुपए का गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है ।

घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता डिगंबर दास महंत निवासी ग्राम देवरी थाना भूपदेवपुर के रिपोर्ट पर आरोपी- गणेश चौहान पिता मोहनलाल चौहान उम्र 29 साल, एवं गिरधारी चौहान पिता लक्ष्मी राम चौहान उम्र 30 साल दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 9 लामीदरहा थाना चक्रधरनगर रायगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 60/2024 धारा 379, 34 आईपीसी के तहत कायम कर आरोपियों को चोरी की अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद की कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक बोधराम सिदार, विजय पटेल और कृष्ण कुमार वारेन शामिल रहे.