रायगढ़। रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के फीमेल वार्ड के बाथरूम में एक महिला की फांसी पर झूलती लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि पति की मौत से क्षुब्ध होकर महिला ने आत्महत्या किया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शादी के बंधन में बंधकर साथ जीने मरने की कसम खाने के बाद, सुख चैन से जिंदगी बसर करने की सपना देखने वाली छिछोरे उमरिया की महिला के सपने उस वक्त एक झटके में टूट गए जब तीन दिन पहले उसके पति ने आत्महत्या करके अपनी जिंदगी का अंत कर लिया। साथी के निधन के बाद महिला डिप्रेशन में चली गई और अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए जहर का सेवन कर लिया। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया लेकिन हालत चिंताजनक होने पर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ लाया गया।बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह वार्ड में भर्ती महिला बाथरूम गई, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई। वार्ड के दूसरे मरीजों ने बाथरूम जाने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने किसी आशंका से भय से अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया तो कर्मचारियों ने खिड़की से बाथरूम शावर के पाइप पर महिला की झूलती लाश देखी तो उनके पांव वाले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतिका का नाम दीपिका सारथी बताया जा रहा है।